हाथरस 23 जुलाई । रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे नवआरक्षियों (रिक्रूट्स) की प्रशिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने प्रशिक्षण कक्षाओं, छात्रावास, पेयजल व भोजन व्यवस्था का गहन अवलोकन किया और रिक्रूट्स को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण व सुविधाएं प्रदान करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
सैनिक सम्मेलन में रिक्रूट्स को दिए गए प्रेरणादायक संदेश
निरीक्षण के उपरांत माधव प्रेक्षा गृह में आयोजित सैनिक सम्मेलन में डीआईजी महोदय ने प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट्स, प्रशिक्षण स्टाफ एवं अन्य पुलिसकर्मियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने रिक्रूट्स की व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याएं सुनीं और मौके पर समाधान के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम है। रिक्रूट्स राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। उन्हें शारीरिक रूप से सक्षम, मानसिक रूप से सजग और कर्तव्यनिष्ठ बनना चाहिए।
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
- अनुशासन, समय की पाबंदी और ईमानदारी को प्रशिक्षण का मूलमंत्र बनाया जाए।
- डिजिटल नवाचारों को प्रशिक्षण में अपनाया जाए।
- प्रेरक सत्र आयोजित कर रिक्रूट्स का मनोबल बढ़ाया जाए।
- प्रत्येक रिक्रूट की व्यक्तिगत प्रगति का मूल्यांकन कर रिपोर्ट तैयार की जाए।
डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने प्रशिक्षण स्टाफ की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि यह केंद्र उत्तर प्रदेश पुलिस को भविष्य में भी जिम्मेदार, संवेदनशील और प्रोफेशनल पुलिसकर्मी प्रदान करता रहेगा।