हाथरस 23 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव, एम.एल.सी. स्नातक व शिक्षक चुनाव तथा 26 जुलाई को आयोजित होने वाले कारगिल विजय दिवस सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर व्यापक रूपरेखा तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि आने वाले समय में पार्टी के कई अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं। इन अभियानों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए संयोजक एवं सह संयोजक नियुक्त किए जा चुके हैं।
बैठक में प्रमुख संयोजकों की घोषणा की गई –
-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु: जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सेंगर को जिला संयोजक नियुक्त किया गया।
-
मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए: किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भीकम सिंह चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई।
-
एम.एल.सी. स्नातक निर्वाचन के लिए: सत्येंद्र सिंह को जिला संयोजक बनाया गया।
-
एम.एल.सी. शिक्षक निर्वाचन के लिए: जितेन्द्र गुप्ता को संयोजक नियुक्त किया गया।
-
26 जुलाई कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम हेतु: किसान मोर्चा के जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह गहलोत को जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता जैसे हरिशंकर राणा, हरीश सेंगर, भोला सिंह रावत, भूपेंद्र कौशिक, तपन जोहार, रमन माहौर, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता (कप्तान), शालिनी पाठक, प्रवीण कुमार, सोनिया नारंग, चरण सिंह सागर, पवन सिकरवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से आगामी अभियानों में सक्रिय सहभागिता करने का आह्वान किया गया।