हाथरस 23 जुलाई । सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में “वृक्ष संवर्द्धन दिवस” के अवसर पर 101 पौधों का भव्य रोपण किया गया। यह आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाला था, बल्कि विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति दायित्वबोध जगाने वाला एक सराहनीय प्रयास भी रहा। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री दिनेश सेकसरिया जी, और प्रधानाचार्य डॉ. जी. डी. पाटिल ने पौधा रोपण से शुरुवात की और छात्रों को कृतिसे उदाहरण दिया ! विद्यालय परिवार के साथ मिलकर सुंदर औषधीय, छायादार एवं फुलदार, फलदार पौधों का रोपण छात्रों को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश देते हुए किया गया।
विद्यालय प्रबंधक दिनेश सेक्सरिया ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य की नींव है। हमें बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना जगानी चाहिए। जब शिक्षक, अभिभावक और समाज के अग्रणी स्वयं वृक्षारोपण जैसे कार्यों में भाग लेते हैं, तो बच्चे प्रेरित होते हैं। यही है ‘कर्म के माध्यम से नेतृत्व की प्रेरणा’। हम जो करते हैं, वही बच्चे सीखते हैं। इस सोच के साथ हम उन्हें एक स्वच्छ, सुरक्षित और हरित पृथ्वी देने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. जी. डी. पाटिल ने छात्रों को सतत विकास, सस्टेनेबल डेवलपमेंट की संकल्पना समझाई और पर्यावरण की स्वच्छता और रक्षण के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराया। इस अवसर पर बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रत्येक पौधे को “अपना मित्र” मानकर उसे संभालने और बड़ा करने का संकल्प लिया। विद्यालय का परिसर हरियाली और उत्साह से भर गया।