सिकंदराराऊ (हसायन) 22 जुलाई । विकासखंड क्षेत्र के गांव बसई के दिव्यांग क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय जाटव द्वारा हसायन ब्लॉक कार्यालय में तैनात लेखाकार लिपिक पुरुषोत्तम जाटव के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद मंगलवार को जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) प्रेमनारायण यादव ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर मामले की जांच की। दिव्यांग बीडीसी सदस्य संजय जाटव ने आरोप लगाया है कि संबद्ध लेखाकार शराब के नशे में कार्यालय में बैठकर क्षेत्र पंचायत से जुड़े कार्यों के भुगतान के एवज में रुपयों की मांग करते हैं। उन्होंने 26 जुलाई तक आरोपी लिपिक को हटाए जाने की मांग करते हुए लिखित शिकायत भी सौंपी थी।
डीडीओ ने की अधिकारियों से पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला विकास अधिकारी ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्रपाल सिंह पीलू भैया, एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों से पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने शिकायत की पुष्टि के लिए आवश्यक दस्तावेज और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है।
ग्रामीणों में चर्चा, कार्रवाई की मांग
इस प्रकरण को लेकर स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीडीओ से मांग की है कि यदि शिकायत सत्य पाई जाती है तो दोषी लिपिक के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी कर्मचारी ऐसे गैरजिम्मेदाराना आचरण की हिम्मत न कर सके।