सिकंदराराऊ (हसायन) 22 जुलाई । हसायन विद्युत उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत उपकेंद्रों पर अब स्मार्ट विद्युत मीटर स्थापित किए जा रहे हैं। यह कार्य उपखंड अधिकारी शुभम सिंह के दिशा-निर्देशन में तेजी से जारी है। इस योजना के अंतर्गत कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर भी स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
आपूर्ति और खपत की होगी सटीक तुलना
स्मार्ट मीटरिंग की इस व्यवस्था के तहत अब विद्युत विभाग को विद्युत फीडर से उपभोक्ताओं तक पहुंच रही बिजली की आपूर्ति का सटीक आंकलन करने में सुविधा होगी। अधिकारी अब यह स्पष्ट रूप से जान पाएंगे कि तैंतीस हजार केवीए (33 KVA) नगला रति विद्युत उपकेंद्र से प्राप्त हो रही बिजली में से कितना हिस्सा उपभोक्ताओं तक वास्तविक रूप से पहुंच रहा है और कितना लाइन लॉस (बिजली क्षति) हो रहा है।
उपभोक्ताओं की खपत पर भी सीधी नजर
उपखंड अधिकारी शुभम सिंह के अनुसार, उपकेंद्रों पर लगाए गए स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की खपत और विभाग की आपूर्ति के बीच तुलना की सटीक रिपोर्ट तैयार करने में सक्षम होंगे। इससे विभाग को पारदर्शिता के साथ-साथ बिलिंग में सुधार, लाइन लॉस पर नियंत्रण और गैरकानूनी विद्युत उपयोग पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
विद्युत व्यवस्था को मिलेगा डिजिटल सपोर्ट
इस पहल से विद्युत विभाग को भविष्य में एक डिजिटल और डेटा-आधारित व्यवस्था तैयार करने में मदद मिलेगी, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति और समय पर सटीक बिलिंग सुनिश्चित की जा सकेगी।