Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 22 जुलाई । ग्राम पंचायत बपंडई में आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण में हो रही अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि बीते तीन से चार महीनों से बच्चों, गर्भवती महिलाओं और आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत बच्चों को सरकार द्वारा मिलने वाला पोषाहार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। गांव के विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात मुख्य सेविका और उसकी सहयोगी कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि वे पोषाहार को स्वयं डकार रही हैं और पात्र लाभार्थियों को उसका वितरण नहीं कर रही हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब इस संबंध में कार्यकत्री से सवाल किया जाता है, तो वह स्पष्ट रूप से कहती हैं कि “जिससे चाहो शिकायत कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”

महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

बपंडई गांव की कई महिलाओं ने पोषाहार वितरण की शिकायत को लेकर प्रदर्शन किया और अपनी नाराजगी व्यक्त की। उनका कहना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंच रहा है और आंगनबाड़ी कार्यकत्री हर बार “राशन नहीं आया है” कहकर उन्हें टरका देती है।

ग्रामीणों के बयान

  • रजनी देवी ने बताया कि पिछले कई महीनों से उन्हें और अन्य महिलाओं को पोषाहार नहीं मिला है।

  • कटोरी देवी (उम्र 70 वर्ष) का कहना है कि हर माह मिलने वाला राशन नहीं दिया जा रहा है और बच्चों के हक को हड़पा जा रहा है।

  • महादेवी ने कहा कि यदि समय से राशन मिलता तो वे शिकायत क्यों करतीं?

  • नफीसन का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री का व्यवहार ऐसा होता है जैसे ग्रामीण उससे कोई निजी सामान मांग रहे हों।

सरकारी योजना को लग रहा पलीता

भारत सरकार द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवा योजना (ICDS) के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को पौष्टिक आहार प्रदान करने की व्यवस्था है। लेकिन बपंडई गांव में यह योजना कार्यकत्री की लापरवाही और मनमानी के चलते दम तोड़ती दिख रही है।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) से मांग की है कि इस मामले की तत्काल जांच कर दोषी कार्यकत्री के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और लाभार्थियों को समय से पोषाहार वितरण सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page