हाथरस 22 जुलाई । आगामी 4 से 6 अगस्त तक आगरा में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में आज दिनांक 22 जुलाई को विनायक इंटरनेशनल स्कूल हाथरस में जिला स्तरीय ट्रायल/चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चयन ट्रायल का आयोजन उप क्रीड़ा अधिकारी श्री काशी नरेश यादव द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या चारू गुप्ता, उपप्रधानाचार्या करीना सिंघल तथा पीटीआई श्री विवेक कुमार गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में ट्रायल्स सम्पन्न हुए।
जिला स्तरीय चयन के परिणाम
- बालक वर्ग में चयनित खिलाड़ी: दिव्य चौधरी, आर्यन हिण्डोल
- बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ी: साक्षी, निशा चौधरी
इन खिलाड़ियों का अगला पड़ाव मंडलीय ट्रायल्स है, जो 23 जुलाई को अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में आयोजित होंगे। उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हाथरस के प्रतिभाशाली बालक/बालिकाएं राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।