हाथरस 22 जुलाई । प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर आज जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय एवं शहर अध्यक्ष योगेश कुमार “ओके” के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य किसानों को खाद, बिजली व पानी की भारी किल्लत से राहत दिलाने की मांग थी। प्रदर्शन के उपरांत राज्यपाल के नाम ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश में खाद की हो रही कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगे। समुचित व नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाया जाए। पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए, जिससे फसलें सूखने से बच सकें। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। धरना सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी मोहन दीक्षित ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष पं. ब्रह्मदेव शर्मा व पूर्व पीसीसी सदस्य अशोक कुमार गुप्ता ने किसानों के मुद्दों को पुरजोर तरीके से रखा। सभा का संचालन मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा ने किया।
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की डबल इंजन नीति में किसान पूरी तरह से उपेक्षित हैं। खाद की किल्लत, बिजली की अनियमितता व पानी की अनुपलब्धता ने किसानों को बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया है। अगर सरकार ने जल्द समाधान नहीं किया, तो कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए तैयार है।
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से डॉ. मुकेश चंद्रा, अवधेश बक्शी, संजीव आंधीवल, हबीब मलिक, जुनैद खान एडवोकेट, प्रिंस कर्दम, श्रीकृष्ण कुमार एडवोकेट, रामकुमार सारस्वत, योगेश कुमार, राजकुमार, जितेंद्र, वेद प्रकाश कर्दम, देवेंद्र शर्मा, ठाकुर कपिल सिंह, हरिओम परमार, संजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे। सभा के अंत में जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय एवं शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ओके ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।