हाथरस 22 जुलाई । जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस फेडरेशन 5 यूनिट 9 की द्वितीय काउंसिल मीटिंग का आयोजन यूनिट डायरेक्टर श्रीमती सीमा वार्ष्णेय की अध्यक्षता में अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिससे सकारात्मक ऊर्जा और शुभारंभ का संदेश दिया गया। इस अवसर पर आगामी अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले “सहेली सिंपोजियम” को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें सभी उपस्थित ग्रुप्स ने आयोजन की सफलता हेतु अपने-अपने सुझाव साझा किए और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही, मथुरा में प्रस्तावित इंटरनेशनल कन्वेंशन में हाथरस से अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस ‘गूंज’ की आई.पी.पी. श्रीमती दीप्ति वार्ष्णेय को इस्लामनगर में नया ग्रुप “जायंट्स ग्रुप ऑफ इस्लामनगर” प्रायोजित करने हेतु विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें पटका पहनाकर बधाई दी गई और उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा उनके प्रयास की सराहना की गई।
काउंसिल मीट में जायंट्स इंटरनेशनल के सेंट्रल कमेटी मेम्बर श्री ब्रजमोहन शर्मा बोहरे, स्पेशल कमेटी मेम्बर अशोक कुमार अग्रवाल, फेडरेशन उपाध्यक्ष गुंजन दीक्षित, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनल अग्रवाल, फेडरेशन अधिकारी श्री मदन मोहन वार्ष्णेय एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस के सभी ग्रुप्स — गूंज, सहेली, पहल एवं डायमंड के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन की भावी योजनाओं, सामाजिक सेवाओं एवं जनहित कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावशाली बनाना था। सभी ने मिलकर आगामी आयोजनों में उत्साहपूर्वक सहभागिता का संकल्प लिया।