ग्रेटर नोएडा 22 जुलाई । गौर सरोवर प्रीमियर में ललित फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन ‘अभिव्यंजना – चतुर्थ’ के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय भव्य कवि सम्मेलन में हसायन के सुप्रसिद्ध कवि श्री हेमंत जगदीश शर्मा को ‘अभिव्यंजना काव्य सम्मान–2025’ से सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र के कर-कमलों द्वारा हुआ। इस राष्ट्रीय स्तर के साहित्यिक आयोजन में श्री अशोक चक्रधर, डॉ. कुमार विश्वास, श्री सुरेंद्र शर्मा, श्री हरिओम पवार, श्री सुदीप भोला, श्री रमेश मुस्कान सहित देश के कई प्रतिष्ठित कवियों ने भाग लिया। कवि हेमंत जगदीश शर्मा ने अपनी चर्चित कविता ‘यों न सोचा था…’ की सशक्त प्रस्तुति देकर सभी वरिष्ठ कवियों व श्रोताओं की विशेष सराहना प्राप्त की। कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट काव्य पाठ के लिए उन्हें ‘अभिव्यंजना काव्य सम्मान-2025’ प्रदान किया गया। गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी हेमंत शर्मा को ‘भामाशाह सम्मान’ से सम्मानित किया गया था।
हेमंत शर्मा ने बताया कि आज के जटिल सामाजिक और वैचारिक परिवेश में, जहाँ सत्यनिष्ठ जीवन मूल्य गुम होते जा रहे हैं, वहाँ मेरा प्रयास है कि काव्य के माध्यम से जनमानस को जागरूक कर सकूँ और जीवन मूल्यों की पुनर्स्थापना कर सकूँ। श्री शर्मा हिंदी काव्य की सभी विधाओं में रचनात्मक कार्य करते हैं और उनकी रचनाएँ देश की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। वे देशभर के मंचों, टीवी चैनलों व साहित्यिक आयोजनों में सक्रिय रहते हैं। हिंदी के अलावा वे अंग्रेजी भाषा में भी लेखन करते हैं और उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा अनेक साहित्यिक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।