सिकंदराराऊ 22 जुलाई । सावन माह में आयोजित हो रही कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के कचौरा में प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रियों के लिए स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गई है। यह शिविर प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाया गया, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आगरा, जलेसर, मध्यप्रदेश व राजस्थान की ओर से होकर गुजरते हैं। कांवड़ यात्रा को राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना और आस्था से जोड़ते हुए प्रशासन ने यात्रियों की सेवा में कोई कसर न छोड़ने का संकल्प लिया है। शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी पूरी तत्परता से सेवाएँ दीं। स्वास्थ्य शिविर में काउंसलर आदित्य कुमार, स्टाफ नर्स रवि कुमार, कर्मचारी रामावतार, सत्यवीर और राजू लगातार ड्यूटी पर तैनात रहे और श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। प्रशासन का यह प्रयास श्रद्धालुओं में उत्साह और सुरक्षा का भाव उत्पन्न कर रहा है। शिविर आयोजकों के सहयोग से यात्रियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, आराम स्थल और जलपान की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है।