हाथरस 22 जुलाई । रेवेन्यू बार एसोसिएशन, हाथरस के सदस्यों ने सोमवार को नवागत तहसीलदार श्री लक्ष्मी नारायण बाजपेयी के साथ एक औपचारिक परिचय बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी ने की, जबकि संचालन का दायित्व मीडिया प्रभारी श्री शशांक पचौरी ने निभाया। बैठक के दौरान बार के सभी सदस्यों ने तहसीलदार श्री बाजपेयी का स्वागत करते हुए अपना-अपना परिचय दिया। तहसीलदार सदर ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि बार और बेंच के आपसी सहयोग और सामंजस्य के साथ ही न्यायिक कार्यों को प्रभावी ढंग से सम्पन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वादकारियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए पारदर्शिता एवं न्यायप्रियता के साथ कार्य किया जाएगा। अधिवक्ताओं ने भी एक स्वर में न्यायालय को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्यों में समन्वय बनाए रखने की बात कही। इस अवसर पर सचिव जे.पी. शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, जे.पी. जैसवाल, राकेश चौधरी, भूपेंद्र शर्मा, जवाहर लाल पिप्पल, अजय शर्मा, अवधेश शर्मा, ब्रजकांत बाबू, ललित श्रोती, पवन शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, रजनीश गौतम सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।