हाथरस 21 अगस्त । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत की सदस्यता कार्यशाला का आयोजन रविवार विनायक इंटरनेशनल हॉल हाथरस में हुआ। इसमें प्रांत के 16 जिलों से आए 208 प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यशाला में 3 लाख 70 हजार सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत की प्रांत सदस्यता कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ अभाविप पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रांत अध्यक्ष डॉ. सौरभ सेंगर, प्रांत मंत्री अंकित पटेल व प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना राष्ट्र पुनर्निर्माण के उद्देश्य को लेकर हुई है। संगठन का कार्य प्रत्येक शैक्षिक परिसर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों व कार्यक्रमों के माध्यम से होता है। कार्यकर्ताओं के कारण ही एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। यह राष्ट्र के प्रति समर्पित छात्र संगठन है एवं अभाविप कार्यकर्ता निर्माण की कार्यशाला है संगठन के इस महापर्व सदस्यता अभियान में सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण मनोयोग से सत्र 2025-26 के सदस्यता अभियान में लगना है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थियों के बीच शिक्षा चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर विभिन्न शैक्षिक परिसरों की ओर बढ़ रहा है रहा है। इसलिए आज बड़ी संख्या में विद्यार्थी संगठन से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज आई. टी.आई. से लेकर आई .आई .टी. में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कार्य कर रहें हैं जैसी जिसकी रूचि वैसा उसका कार्य की योजना के साथ सर्व व्यापि-सर्व स्पर्शी छात्रों के बीच विद्यार्थी परिषद को सदस्यता अभियान के माध्यम से लेकर जाना है।
ब्रज प्रांत के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सौरभ सेंगर ने कार्यशाला की भूमिका रखते हुए कहा कि सदस्यता अभियान विद्यार्थी परिषद का सबसे महत्वपूर्ण अभियान है। इसमें सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहे । ब्रज प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किसी भी विषम परिस्थिति में छात्र एवं राष्ट्र हित में तत्पर खड़ा रहता है। समाज में सकारात्मक परिवर्तन करना और भारत को पुनः विश्वगुरु के पद पर आसीन करने के लिए विद्यार्थी परिषद निरत है। अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र प्रथम की भावना को लेकर संगठन कार्य करता आया है। प्रान्त मंत्री अंकित पटेल ने कार्यकर्ताओं को सत्र 2025-26 के सदस्यता अभियान की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हम सभी अपने सदस्यता लक्ष्य से अधिक सदस्यता कर पूर्णमनोयोग से लगकर प्रत्येक शैक्षिक परिसरों में सदस्यता अभियान के माध्यम से छात्रों को जोड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी प्रकार के छात्रों को जोड़ने के लिए हम सभी को हर प्रकार के काॅलेज कैम्पसों में जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर विशेष रूप से प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. तेजवंत सिंह, प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. राम अवध यादव,अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख अश्वनी ठाकुर,राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य डॉ. मनमोहन सिंह, अवनि यादव, अंकुर शर्मा,शुभम, प्रान्त सहमंत्री पुनीत कुमार,जतिन भारती, रचित शर्मा एवं प्रान्त छात्रा प्रमुख प्रिया शर्मा व सह प्रमुख जयललिता कुशवाहा उपस्थित रहे।