नोएडा 21 अगस्त । कोठारी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा में 18 व 19 जुलाई 2025 को CBSE के निर्देशानुसार “इंग्लिश कोर” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें आधुनिक शिक्षण विधियों से प्रशिक्षित करना था। कार्यशाला में नोएडा व आसपास के 66 अंग्रेज़ी पी.जी. शिक्षकों ने सहभागिता की। मुख्य रिसोर्स पर्सन रहे जे.के. अग्रवाल, CBSE ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर, हाथरस व प्रधानाचार्य, दून पब्लिक स्कूल, हाथरस तथा डॉ. तपस्या खांची, उपप्रधानाचार्या, गौर पब्लिक स्कूल, नोएडा। कार्यशाला का शुभारंभ केआईएस नोएडा की प्रधानाचार्या डॉ. सीमा ने अतिथि रिसोर्स पर्सनों को ग्रीन प्लांट पॉट भेंट कर किया। पहले दिन जे.के. अग्रवाल ने मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस पर प्रेरणादायक व्याख्यान देते हुए कार्यशाला का प्रारंभ किया। उन्होंने डेविड एलन कोल्ब के एक्सपीरिएंशियल लर्निंग मॉडल पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिसने शिक्षकों को व्यवहारिक शिक्षण के नवीन दृष्टिकोण से जोड़ा। सत्र के दौरान अंग्रेज़ी भाषा के तीन प्रमुख स्तंभ – लिसनिंग, स्पीकिंग एवं रीडिंग – पर गहन संवाद हुआ।
दूसरे दिन राइटिंग स्किल्स डेवलपमेंट पर केंद्रित सत्र हुआ, जिसमें कक्षा 12 के पाठ्यक्रम के अनुसार आर्टिकल राइटिंग, स्पीच, इनविटेशन, नोटिस व लेटर राइटिंग जैसे विषयों की नवीनतम तकनीकों से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। साथ ही, अंग्रेज़ी साहित्य के अध्यायों – पोएट्स एंड पैनकेक्स, थर्ड लेवल, आउंट जेनिफर्स टाइगर्स, अ थिंग ऑफ ब्यूटी आदि – पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला का समापन ब्लूम्स टैक्सोनॉमी आधारित असेसमेंट सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों के मूल्यांकन और दक्षता विकास के लिए नवाचारी तरीकों को साझा किया गया। जे.के. अग्रवाल द्वारा तैयार की गई इंटरैक्टिव वीडियो और शिक्षण सामग्री ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया। इस सफल आयोजन में कोठारी इंटरनेशनल स्कूल की एच.ओ.डी. स्पेशल एजुकेटर अक्षि नकवी का आतिथेय और प्रबंधन सराहनीय रहा।