सासनी 17 जुलाई । जनपद हाथरस में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सासनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को 20 किलो 390 ग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही, तस्करी में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण के पर्यवेक्षण में की गई। अभियुक्त विक्की पुत्र सतीश निवासी ग्राम बैरा फिरोजपुर, थाना स्याना, जिला बुलंदशहर को आगरा-अलीगढ़ रोड से मडराक स्टेशन जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य साथी के साथ यह नशीला पदार्थ नोएडा से हाथरस ला रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा अन्य फरार तस्करों की तलाश भी तेज कर दी गई है और शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।