हाथरस 18 जुलाई । श्री जाहरवीर कमेटी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की 44वीं भव्य छड़ी शोभायात्रा एवं मेला महोत्सव का आयोजन कल 19 जुलाई (शनिवार) को हाथरस शहर में बड़े धूमधाम और पारंपरिक श्रद्धा के साथ किया जाएगा। मेला आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। शोभायात्रा का शुभारंभ शाम 4 बजे, लाला का नगला स्थित माता पथवारी मंदिर से विधिवत पूजन-अर्चन के बाद होगा। शोभायात्रा में दर्जनों एलईडी झांकियां एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा आदि जनपदों से भाग लेंगी। साथ ही नामी बैंड्स अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। शोभायात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज का रथ होगा, जिसमें वे विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे। मेला महोत्सव अध्यक्ष बालमुकुंद वार्ष्णेय, महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय (तेल वाले), कोषाध्यक्ष अंकित वार्ष्णेय एवं मंत्री अनिल वर्मा ‘माही’ ने बताया कि इस बार शोभायात्रा को और अधिक भव्य रूप देने की योजना है।
मुख्य कार्यक्रम
- 19 जुलाई को सायं 4 बजे: शोभायात्रा प्रारंभ
- 19 जुलाई की रात: विशाल जागरण – स्थान: अंगूमल धर्मशाला, सादाबाद गेट
- 20 जुलाई सायं 7 बजे: विशाल फूल बंगला एवं श्रृंगार दर्शन – अंगूमल धर्मशाला पर
इस पावन अवसर पर मुख्य आरतीकर्ता के रूप में शहर के प्रमुख समाजसेवी व फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के निदेशक डॉ. विकास शर्मा बाबा की आरती उतारेंगे। समिति ने समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों, पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस धार्मिक पर्व का पुण्य लाभ अर्जित करें।