हाथरस 19 जुलाई । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने रिजर्व पुलिस लाइन, हाथरस में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया और परेड द्वारा सलामी प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों को फिटनेस बनाए रखने के लिए दौड़ करवाई एवं टोलीवार ड्रिल के माध्यम से अनुशासन और एकरूपता का अभ्यास कराया। निरीक्षण के दौरान एसपी हाथरस ने सभी पुलिसकर्मियों की वर्दी की जांच करते हुए उन्हें साफ-सुथरी वर्दी पहनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों एवं महिला आरक्षियों से संवाद कर उन्हें प्रशिक्षण काल को अपने भविष्य की नींव बताते हुए कहा कि यह समय शारीरिक, मानसिक और नैतिक प्रशिक्षण का है, जो उनकी संपूर्ण सेवा में मार्गदर्शक रहेगा। उन्होंने रिक्रूट्स को समय की पाबंदी, अनुशासन, व्यवहार में शालीनता, तथा फिटनेस पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि परेड में प्रदर्शित तालमेल, अनुशासन और सजीवता पूरी पुलिस टीम की सकारात्मकता का प्रतीक है। इस अवसर पर डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरा आदि का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए।
उपस्थित अधिकारी
इस परेड निरीक्षण कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी राम प्रवेश राय, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह एवं समस्त पुलिस कार्यालयों एवं पुलिस लाइन से आए अधिकारीगण व कर्मचारीगण के साथ रिक्रूट आरक्षीगण भी उपस्थित रहे।