हाथरस 17 जुलाई । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महौ पर साप्ताहिक नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सहाब सिंह की मौजूदगी में की गई। बैठक में वीसीसीएम दिनेश सिंह, आरएम विष्णु पचैरी, आईओ विशाल जैन सहित सभी एएनएम मौजूद रहीं। समीक्षा के दौरान डॉ. आलम ने उपकेन्द्रवार प्रदर्शन का आंकलन करते हुए यूविन पोर्टल पर दर्ज लाभार्थियों के आंकड़ों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कम टीकाकरण कवरेज वाली एएनएम को निर्देशित किया कि वे ड्यूलिस्ट के अनुसार प्रत्येक सत्र में शत-प्रतिशत लाभार्थियों को टीका लगाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सत्र दिवस से एक दिन पूर्व बुलावा पर्ची वितरित करने और टीकाकरण के पश्चात फॉलोअप की प्रक्रिया भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। सभी एएनएम को 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित करने और आवश्यक लॉजिस्टिक सामग्री सत्र स्थलों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह ब्लॉक स्तर पर इन सत्रों की अधिकतम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त डॉ. आलम द्वारा कोल्ड चैन कक्ष का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें सभी वैक्सीन की स्टॉक स्थिति की जांच की गई और वे सभी वैक्सीन सही पाई गईं।