हाथरस 14 जुलाई । नया नजरिया नई राह संस्था की ओर से आज सावन के पहले सोमवार के शुभ अवसर पर भोले बाबा की कृपा स्वरूप एक मानवीय पहल करते हुए आवासीय वृद्ध आश्रम में रह रहे व्रत उपवास करने वाले बाबा और अम्माओं के लिए फल एवं व्रत सामग्री वितरित की गई। संस्था द्वारा केले, आम, सिंघाड़े और कुट्टू का आटा, साथ ही पेड़ा वितरित कर व्रतधारी बुजुर्गों की सेवा की गई। यह आयोजन सावन माह में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और भक्ति भावना का प्रतीक रहा। संस्था ने बताया कि उनका उद्देश्य न सिर्फ सेवा करना है, बल्कि बुजुर्गों को यह एहसास कराना है कि वे अकेले नहीं हैं। समाज का हर वर्ग उनके साथ है।