हाथरस 13 जुलाई । प्रेस क्लब ऑफ हाथरस की नवगठित कार्यकारिणी का भव्य स्वागत और सम्मान समारोह शहर के इगलास रोड स्थित अनन्या फार्म में आयोजित किया गया। इस समारोह में शहर के प्रमुख समाजसेवियों और गणमान्यजनों ने प्रेस क्लब पदाधिकारियों का पुष्पमाला, पटका व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेस क्लब अध्यक्ष उमाशंकर जैन और वरिष्ठ समाजसेवी रवि चौहान भट्टे वाले ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में जिले की सभी तहसीलों व कस्बों से पधारे पत्रकारों का भी स्वागत किया गया। पत्रकारिता के अधिकारों, चुनौतियों और दायित्वों पर विचार रखे गए तथा सकारात्मक पत्रकारिता की दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में यह भी घोषणा की गई कि प्रेस क्लब ऑफ हाथरस का विस्तार शीघ्र किया जाएगा।
अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो समाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालकर न्याय और सच्चाई की आवाज़ बुलंद करता है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर कुमार, महामंत्री राजदीप तोमर, कोषाध्यक्ष बृजेश चंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता, मंत्री राहुल शर्मा, मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे।
समारोह के अध्यक्ष रवि चौहान ने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदार और साहसी पेशा है। उन्होंने आशा जताई कि प्रेस क्लब पत्रकारों के अधिकारों और सम्मान के लिए एक नई इबारत लिखेगा। कार्यक्रम का संचालन पं. अरुण कुमार शर्मा (चौपइयां वाले) ने शानदार अंदाज में किया। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग व समाजसेवी, पत्रकार व युवा उपस्थित रहे। समारोह सद्भाव, संगठन और सकारात्मकता का प्रतीक बन गया।