सिकंदराराऊ (हसायन) 13 जुलाई । कस्बा हसायन में इन दिनों विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। जर्जर बंच केबिल और खस्ताहाल खंभों के कारण लगातार कटौती से उपभोक्ताओं का सब्र जवाब दे गया है। इसी बीच शनिवार को जब विद्युत विभाग की स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम मोहल्ला दखल में पहुंची, तो लोगों ने जमकर विरोध किया और साफ कहा— “बिजली दो, मीटर नहीं!” स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन हो या रात, हर समय अनावश्यक विद्युत कटौती की जा रही है। शुक्रवार की रात कई बार बंच केबिल में आग लगने का बहाना बनाकर आपूर्ति रोकी गई। लगातार कटौती के चलते उमस भरी गर्मी, मच्छरों और जहरीले कीड़ों के बीच रहना आमजन की मजबूरी बन गई है। मोहल्ला दखल के उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाने आई टीम से साफ कह दिया कि जब तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में स्थायी सुधार नहीं किया जाता, स्मार्ट मीटर नहीं लगवाए जाएंगे। इसके बाद टीम को बिना मीटर लगाए लौटना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर केबिल और पोल के नाम पर विभाग लगातार बहाना बना रहा है, लेकिन सुधार के नाम पर कटौती और परेशानी ही मिल रही है। स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग को इस स्थिति को तुरंत संज्ञान में लेकर स्थायी समाधान करना चाहिए।