कांवड़ियों की सुरक्षा में चूक, NH पर बिखरे कंकरीट ने बढ़ाई परेशानी, हर 15 मीटर पर टूटी हाईवे की सड़क

सिकंदराराऊ (हसायन) 13 जुलाई । श्रावण मास के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर जहां प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, वहीं मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर कई स्थानों पर टूटी सड़कों ने कांवड़ियों की यात्रा में बाधा डाल दी है। वाहनपुर से लेकर सिकन्द्राराऊ तक के इस मार्ग पर हर 10 से 15 मीटर की दूरी पर कंक्रीट युक्त सड़कें टूटी हुई हैं, जिससे कांवड़ियों को पैदल चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कांवड़ पथ के किनारे कई पुलियों के उतार-चढ़ाव और अधूरी मरम्मत कार्य भी यात्रा में खतरनाक साबित हो रहे हैं। प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण संस्था की अनदेखी की वजह से यह हालात बने हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए जहां एक ओर प्रशासन ने रिफ्लेक्टर, मिट्टी से भरे कट्टे, व विश्राम शिविरों की व्यवस्था की है, वहीं सबसे ज़रूरी पैदल मार्ग की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया है। रविवार को सोरों जी लहरा घाट से गंगाजल लेकर निकले उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व अन्य प्रदेशों के हजारों कांवड़िए शिवालयों की ओर बढ़ते दिखे, लेकिन हर कुछ कदम पर पैरों में चुभती कंकरीट और जर्जर सड़कें उन्हें लगातार तकलीफ दे रही हैं। स्थानीय लोगों और सेवा शिविरों के आयोजकों ने मांग की है कि हाईवे निर्माण संस्था को तत्काल प्रभाव से इन स्थानों पर साफ-सफाई, मरम्मत और समतलीकरण का कार्य कराना चाहिए ताकि कांवड़ यात्रा सुचारु और सुरक्षित हो सके।