हाथरस 13 जुलाई । जनपद के प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन निःस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा आगामी 20 जुलाई 2025 (रविवार) को बी.एल.एस. स्कूल, हाथरस के प्रांगण में रामायण आधारित भव्य क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भारतीय संस्कृति, धार्मिक मूल्यों एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने की प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जनपद के 20 प्रतिष्ठित विद्यालयों से कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 700 छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम को तीन चरणों में संचालित किया जाएगा — प्रारंभिक, अर्ध-समापन (सेमीफाइनल) एवं अंतिम (फाइनल)।प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण में 800 विद्यार्थियों में से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 20 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें जोड़कर 10 टीमें (प्रत्येक में दो छात्र) बनाई जाएंगी। ये टीमें अंतिम मुख्य क्विज़ राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
प्रश्नों की थीम
- रामायण
- श्रीराम का जीवनचरित्र
- नैतिक शिक्षाएं
- भारतीय परंपराएं व संस्कृति
पुरस्कार विवरण
🏆 प्रथम पुरस्कार – ₹11,000/- (ग्यारह हजार रुपये नगद)
🥈 द्वितीय पुरस्कार – ₹5,100/-
🥉 तृतीय पुरस्कार – ₹2,100/-
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य अतिथियों, शिक्षाविदों, एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी। संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया “इस आयोजन का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता आयोजित करना नहीं, बल्कि युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है। रामायण केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, अपितु जीवन जीने की कला है।”
आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर
प्रतियोगिता की तैयारी हेतु समिति की विभिन्न टीमें कार्यरत हैं, जो प्रश्न चयन, पंजीकरण, मंच सज्जा, तकनीकी संचालन आदि कार्यों को व्यवस्थित कर रही हैं। आयोजन को सफल बनाने हेतु संस्थान कार्यालय (नया मिल कंपाउंड) में लगातार बैठकों एवं योजना निर्माण का क्रम जारी है। यह कार्यक्रम वर्ष 2023 में भी सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या और आयोजकीय विस्तार को देखते हुए कार्यक्रम को अधिक व्यापक रूप में संपन्न कराया जा रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल , प्रवक्ता हिमांशु गौड़ , कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव तरूण राघव , सह सचिव निश्कर्ष गर्ग ,वरुण अग्रवाल , ध्रुव कोठीवाल, सतेंद्र मोहन , स्वदेश वार्ष्णेय ,विशाल सोनी, आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।