हाथरस 13 जुलाई । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में जुआ-सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को थाना मुरसान पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच व्यक्तियों को ताश पर जुआ खेलते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग केशरगढ़ी रोड स्थित नई कॉलोनी में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना मुरसान पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते
- धर्मप्रताप पुत्र बनी सिंह, निवासी दयालपुर, थाना मुरसान
- प्रेम किशोर पुत्र तेज सिंह, निवासी दयालपुर, थाना मुरसान
- आकाश चौधरी पुत्र रामबीर सिंह, निवासी दयालपुर, थाना मुरसान
- आकाश कुमार पुत्र मुकेश सिंह, निवासी खोकिया, थाना मुरसान
- बृजेश कुमार पुत्र बलबीर सिंह, निवासी नगला धर्मा, थाना मुरसान
इस संबंध में थाना मुरसान पर मु0अ0सं0 158/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई को थानाध्यक्ष ममता सिंह व उनकी टीम द्वारा अंजाम दिया गया। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें किसी स्थान पर जुआ या सट्टा संबंधी गतिविधियों की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।