हाथरस 11 जुलाई। श्रावण मास और कांवड़ यात्रा 2025 के दृष्टिगत जनपद प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आज संयुक्त रूप से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांवड़ियों के मुख्य रूट मार्गों—सिकंदराराऊ-मथुरा रोड एवं हाथरस शहर में भ्रमण कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कांवड़ मार्गों को सेक्टरों में विभाजित कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, चौकसी व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए 24 घंटे ड्यूटी शिफ्ट लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित हाईवे अथॉरिटी को भी निर्देशित किया कि कांवड़ियों के आवागमन में कोई असुविधा न हो और मार्ग पर सफाई, पानी और रोशनी जैसी मूलभूत सुविधाएं सुलभ कराई जाएं।
कैम्पों में मिलेंगी ये सुविधाएं:
-
बिजली, पेयजल और स्वच्छता
-
प्राथमिक चिकित्सा केंद्र
-
बैठने हेतु कुर्सियाँ, विश्राम हेतु गद्दे/चारपाई
-
जलपान व स्वल्पाहार की समुचित व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक ने दिए विशेष निर्देश:
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने समस्त क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि:
-
संवेदनशील चौराहों और कांवड़ रूटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।
-
ड्यूटी की मॉनिटरिंग नियमित की जाए।
-
मंदिरों और भीड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
-
यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए प्रत्येक पॉइंट पर गाइडेंस टीम हो।
कांवड़ियों से संवाद, सुविधा का भरोसा:
निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं को समझा। साथ ही शिविरों में की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सघन चेकिंग व गाइडेंस टीम तैनात:
जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौराहों और रूटों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी। साथ ही प्रत्येक मार्ग पर गाइडेंस टीम मौजूद रहेगी जो कांवड़ियों को उचित दिशा व सहायता प्रदान करेंगी। हाथरस पुलिस एवं प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सुविधाओं के सभी पहलुओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और समस्त अधिकारीगण कटिबद्ध हैं।