हाथरस 11 जुलाई। श्रीवल्लभ धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित गुरुतत्त्व बोधोत्सव का आयोजन कल श्रद्धा एवं भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 9 जुलाई की संध्या को आयोजित दिव्य आत्मा बोध सत्संग से हुई, जिसमें श्री गोविन्द वल्लभ जी के निर्देशन में गुरु के आध्यात्मिक स्वरूप, जीवन में उसकी आवश्यकता एवं ब्रह्मज्ञान के विषय पर गूढ़ विचार प्रस्तुत किए गए।
कल गुरुपूर्णिमा को प्रातः 8 बजे से विशेष गुरुपूजन एवं दीक्षा विधान संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपने जीवन को गुरुतत्त्व के प्रति समर्पित किया। विशेष आकर्षण आचार्य श्री वल्लभ जी महाराज का ओजस्वी प्रवचन रहा, जिसमें उन्होंने कहा “गुरु वह दीप है, जो अंधकार में भी प्रकाश देता है। गुरु के बिना आत्मा की गति संभव नहीं ” दोपहर 12 बजे विशाल ब्राह्मण भोजन एवं सांय 5 बजे से हजारों श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी वितरण भी हुआ। सत्संग संध्या में भक्तजनों ने “जय श्रीकृष्ण” के मधुर संकीर्तन में भाग लिया, जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्म मय हो गया। इस आयोजन में हाथरस, वृंदावन, मथुरा, अलीगढ़ व देश विदेश से भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजक समस्त शिष्य परिवार एवं श्रीवल्लभ धाम ट्रस्ट ने सभी अतिथियों, संतों और पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट किया। यह आयोजन “Bhagwad Ras” YouTube चैनल पर लाइव प्रसारित भी किया गया, जिसे देश-विदेश के भक्तों ने देखा और सराहा । कार्यक्रम के निर्देशक श्री गोविन्द वल्लभ जी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में अध्यात्म, सेवा और गुरु के प्रति समर्पण की भावना जागृत होती है। आज गुरु पूजन कार्यक्रम आचार्य पार्वती वल्लभ जी के द्वारा नई धर्मशाला में अपने भक्तों को आशीर्वचन देकर संपन्न किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ अनूप अग्रवाल उदय द्वारा गोपाल जी का पंचामृत अभिषेक व मंत्र उपचार द्वारा प्रारंभ हुआ था तो प्रांत आचार्य श्री का पूजन किया गया पूजन करने वालों में प्रमुख रूप से हाथरस के सांसद श्रीमान अनूप प्रधान हाथरस के भाजपा जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी हाथरस की सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर हुआ गौरव आर्य के साथ हाथरस के प्रमुख व्यवसाय तजवंत कालरा, अजय अग्रवाल रंग वाले, पंकज खंडेलवाल ,श्याम सुंदर बंटी भैया ,दिलीप पोद्दार, नन्नुमल वार्ष्णेय, आशीष बंसल, बंशी बाष्णेय, नितिन अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, मुकेश जी हुण्डी वाले वाले, राजेश अग्रवाल, आयोग दीपक, नारायण अग्रवाल ,उमाशंकर जैन, प्रिया अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, हरीश अग्रवाल , प्रतीक अग्रवाल का मुंबई से नरेंद्र खेतान ,विनय जी, पुरुषोत्तम सिंघानिया आदि हजारों भक्त द्वारा अपने गुरु का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।