हाथरस 10 जुलाई । हाथरस ब्लॉक की ग्राम पंचायत नगला आलिया के अंतर्गत माजरा गाँव नगला हीरा सिंह के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के अभाव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। वर्षों बीत गए, लेकिन न तो सड़क बनी और न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था की गई। गाँव को जोड़ने वाली सड़क आज भी कच्ची है, जो बरसात में पूरी तरह कीचड़ और जलभराव में तब्दील हो जाती है। हालात इतने खराब हो जाते हैं कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों का घर से बाहर निकलना भी कठिन हो जाता है। गाँव के किनारे स्थित पोखर का पानी उफन कर सड़कों तक आ जाता है, जिससे रास्ते नालों में तब्दील हो जाते हैं और आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि न तो पंचायत के प्रधान ने अब तक कोई ठोस कदम उठाया है और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि गाँव की सुध लेने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चूंकि यह एक छोटा माजरा है, इसीलिए यह हमेशा राजनीतिक उपेक्षा का शिकार होता आया है। ग्रामीणों की मांग है कि गाँव को जल्द से जल्द पक्की सड़क से जोड़ा जाए, जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की जाए और प्रशासन द्वारा नियमित निरीक्षण कर इस लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान किया जाए।