हाथरस 10 जुलाई । जनपद मथुरा के थाना बल्देव क्षेत्र के मोहल्ला रीड़ा निवासी ज्ञानेन्द्र सिंह ने अपनी बेटी के साथ हुए दहेज उत्पीड़न और जहर देकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित पिता के अनुसार, उनकी बेटी स्वाति की शादी 14 फरवरी 2023 को हाथरस जिले के थाना चंदपा क्षेत्र स्थित ऊसरा की नगरी निवासी गोपाल पुत्र हरीचंद के साथ हुई थी। शादी में लगभग 14 लाख रुपये खर्च किए गए थे। ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने रोका के दौरान 3 लाख 51 हजार रुपये नगद, एक सोने की अंगूठी, शादी में 4 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण दिए थे। बेटी स्वाति को भी विदाई के समय सोने की चार अंगूठियाँ, झुमकी, चूड़ियाँ, जंजीर और चांदी की पायजेब दी गई थी।
शादी के शुरुआती कुछ दिन सामान्य रहे, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष की मांगें बढ़ती गईं। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग चार पहिए की गाड़ी की मांग को लेकर लगातार स्वाति को प्रताड़ित करने लगे। स्वाति के एक पुत्र के जन्म के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी। परिजनों के मुताबिक, 8 जुलाई 2025 को एक ग्रामीण के फोन से उन्हें सूचना मिली कि स्वाति को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया है और उसकी हालत गंभीर है।
परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे तो देखा कि ससुराल का कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था। अस्पताल में पीड़िता ने पिता को बताया कि सुबह खाने में सब्जी और पानी में जहर मिलाकर उसके पति, सास, ससुर और जेठानी ने उसे जान से मारने की कोशिश की। फिलहाल विवाहिता का इलाज अस्पताल में जारी है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। थाना चंदपा पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।