हाथरस 10 जुलाई । आज पावन श्री गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहर की विभिन्न धर्मशालाओं में भव्य गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ किया गया। बृज देहरी स्थित नई धर्मशाला, श्री वल्लभाचार्य जी की धर्मशाला, टलीवाल धर्मशाला (श्री सीपू जी महाराज) और महाजन धर्मशाला (श्री सुरेंद्रनाथ चतुर्वेदी जी) में गुरुपूजन, सत्संग और आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, निवर्तमान जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय, अमित भौतिक, अंकित गॉड सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी ने गुरुओं का विधिवत पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुपूर्णिमा के इस पावन पर्व पर धर्मशालाओं में भक्ति गीतों, प्रवचनों और प्रसाद वितरण का विशेष आयोजन किया गया। श्रद्धालुजन गुरु परंपरा की महिमा से अभिभूत दिखे।