हाथरस 10 जुलाई । गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस रॉयल द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुड़े दो अहम कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्लब द्वारा एक ओर जहां राजेंद्र लोहिया स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों को आम व खाद्य सामग्री का वितरण कर मानव सेवा की मिसाल पेश की गई।
पर्यावरण की रक्षा का संकल्प
राजेंद्र लोहिया स्कूल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि दिन-प्रतिदिन पेड़ों की कटाई, गर्मी और प्रदूषण को बढ़ावा दे रही है, जिससे मानव जीवन के साथ-साथ पक्षियों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने लगाए गए पौधों की समय-समय पर देखभाल करने का संकल्प भी लिया।
जरूरतमंदों को वितरित किए गए आम व खाद्य सामग्री
इसी क्रम में क्लब द्वारा गरीबों को आम और खाने की सामग्री वितरित की गई। यह कार्य मानवता और सेवा की भावना को साकार करता है।
उपस्थित रहीं क्लब सदस्याएं
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष राधा गावर, सचिव सीमा सबलोक, रिया चड्ढा, पायल गुलाटी, लक्ष्मी, पूजा सिंह, दीपिका शर्मा, दीप्ति बूटियाल, ज्योति गोयल, दीप्ति अग्रवाल, जूही बंसल, अंजू दीपक, रेनू अरोरा सहित कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।