हाथरस 10 जुलाई । जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस की एक महत्वपूर्ण बैठक विगत दिवस अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में अध्यक्ष गोवर्धन दास शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन प्रशासनिक निदेशक ललतेश गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से गणेश पूजन एवं जायंट्स प्रार्थना के साथ हुआ। बैठक में प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के अध्यक्ष चुने जाने पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर जैन का सभी उपस्थित जायंट्स सदस्यों ने दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर आगामी सामाजिक गतिविधियों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। जुलाई माह में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण एवं हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष गोवर्धन दास शर्मा ने कहा कि ग्रुप समाज सेवा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देगा और इस वर्ष का जायंट्स सप्ताह ऐतिहासिक रूप से सभी सदस्यों के सहयोग से मनाया जाएगा। बैठक में नए सदस्य के रूप में बृजेंद्र मोहन दीक्षित का भी स्वागत किया गया, जिन्हें सभी सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सेंट्रल स्पेशल कमेटी मेंबर अशोक कुमार ‘गोरई वाले’, फेडरेशन ऑफिसर मदन मोहन वार्ष्णेय, आईबीपी नवल किशोर वार्ष्णेय, डीओएफ दिनेश चंद्र गुप्ता, उपाध्यक्षगण विजय गुप्ता, अरुण कुलश्रेष्ठ, दिनेश मेहरवाल, पंकज कुमार गुप्ता, श्याम सुंदर अग्रवाल, ओम प्रकाश वार्ष्णेय, सचिन जैन, दिनेश सिकतरावाले, राजकमल दीक्षित, पंकज दीक्षित, संजीव उपाध्याय, प्रदीप कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार लोहिया, संजय गामा तथा सौरभ अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।