हाथरस 09 जुलाई । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की मथुरा शाखा द्वारा मंगलवार को हाथरस स्थित जे.के. डोनल रेस्टोरेंट में “चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)” विषय पर एक ज्ञानवर्धक और सफल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता हाथरस चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए भूषण अग्रवाल ने की, जिन्होंने उद्घाटन भाषण में एआई के महत्व और सीए पेशे में इसके प्रभाव को रेखांकित किया। तकनीकी सत्र का संचालन सीए पूनम अग्रवाल ने किया, जिन्होंने एआई के व्यावहारिक उपयोग और भविष्य की संभावनाओं पर गहन जानकारी दी। कार्यक्रम का समन्वय और संचालन मथुरा शाखा के उपाध्यक्ष सीए लोकेश वार्ष्णेय द्वारा किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में मथुरा से आए सीए लोकेश अग्रवाल ने अपने व्याख्यान में सीए पेशे के तकनीकी परिवर्तन पर जोर देते हुए कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को अब पारंपरिक लेखांकन से आगे बढ़कर डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड अकाउंटिंग और एआई टूल्स जैसे जैमिनी, चैटजीपीटी, नैपकिन एआई, लामा कोडर जैसी उन्नत तकनीकों को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एआई के माध्यम से सीए पेशेवर अब अधिक कुशलता और रणनीतिक दृष्टिकोण के साथ कार्य कर सकते हैं, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना कर सकेंगे। सेमिनार दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चला, जिसमें एआई-संचालित ऑडिटिंग टूल्स, डेटा प्रोसेसिंग, क्लाउड-बेस्ड अकाउंटिंग सॉल्यूशन्स आदि पर विशेष चर्चा की गई।
इस अवसर पर हाथरस के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से सीए मनीष तालिबाल, सीए गिरधर गोपाल अग्रवाल, सीए प्रवीण जैन, सीए दीपेश शर्मा, सीए मधुर बिंदल, सीए नितिन कुमार वार्ष्णेय, सीए गीतांश बिंदल, सीए योगेश अग्रवाल, सीए आशीष सिंगल, सीए आकाश दीप गुप्ता, सीए नितिन अग्रवाल, सीए शुभम अग्रवाल, सीए आयुषी अग्रवाल, सीए अमन अग्रवाल, सीए प्रतीक अग्रवाल, सीए अंजलि वार्ष्णेय, सीए नितिन वार्ष्णेय, सीए अंकित बंसल, सीए सुमित अग्रवाल, सीए कृष्ण गोपाल वर्मा, सीए गगन वार्ष्णेय, सीए मयंक गंगवार, सीए प्रियंका गुप्ता, सीए नारायण अग्रवाल, सीए हर्षित बंसल, सीए दीपक शर्मा, सीए आयुषी अग्रवाल, सीए मोहित सिंह सहित अनेक गणमान्य सीए उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने इस सेमिनार को अत्यंत उपयोगी और समय के अनुरूप बताते हुए इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।