हाथरस 09 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज “एक पेड़ माँ के नाम” महाअभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 21, बगीची घासीराम में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निवर्तमान जिला अध्यक्ष गौरव आर्य द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम का नेतृत्व नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने किया। गौरव आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने पिछले 8 वर्षों में 204 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण कर 5 लाख एकड़ से अधिक वन क्षेत्र में वृद्धि की है। आज एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य प्रदेश को नया कीर्तिमान स्थापित करने की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” केवल एक अभियान नहीं, बल्कि मातृ श्रद्धा और पर्यावरण संरक्षण का संगम है। इस अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी माताओं के नाम पर पौधे रोपे और धरती माँ के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में निवर्तमान जिला महामंत्री संजय सक्सेना, पूर्व शहर अध्यक्ष मोहन पंडित (एडवोकेट), सभासद सुरेश चौधरी, मनीष अग्रवाल (पीपा गुरु), अतुल चौधरी, नगर उपाध्यक्ष रमेश राजपूत, विस्तारक अंकित गौड़, साकेत पाराशर, डॉली गौतम, विशेष कर्दम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सहभागिता और मातृ-सम्मान की भावना को मजबूती प्रदान की।