हाथरस 09 जुलाई । हाथरस में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग की अध्यक्षता में उद्यमियों, औद्योगिक संगठनों और व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के विभिन्न उद्यमियों ने अपने सुझाव और समस्याएं रखीं। देवेंद्र मोहता ने पुराने औद्योगिक आस्थानों में आवंटित भूखंडों पर 5 से 10 प्रतिशत हिस्से में आवासीय निर्माण की अनुमति देने की मांग रखी। प्रदीप गोयल ने बिजली की समस्या को उठाया, जिस पर बिजली विभाग के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह पॉलिसी से जुड़ा मामला है। सुरेश अग्रवाल ने ट्रांसपोर्ट नगर की मांग रखी, जिस पर मंत्री ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
उद्यमियों और संगठनों ने जिला प्रशासन और उपायुक्त उद्योग के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि जनपद में उद्योग बंधु बैठकों के माध्यम से समस्याओं का संतोषजनक निस्तारण हो रहा है। राज्यमंत्री ने भी अधिकारियों की सराहना की और औद्योगिक क्षेत्र सलेमपुर में भूखंड आवंटन को लेकर यूपीसीडा को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में सांसद अनूप प्रधान, विधायक अंजुला सिंह माहौर, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, जिलाधिकारी राहुल पांडेय, अपर जिलाधिकारी बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी, उपायुक्त उद्योग अजलेश कुमार, राज्यकर विभाग, जिला आबकारी अधिकारी, विद्युत विभाग, यूपीसीडा और कौशल विकास मिशन के अधिकारी उपस्थित रहे। उद्यमी प्रतिनिधियों में देवेंद्र मोहता, कृष्णकांत अरोड़ा, प्रदीप गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, नितिन अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।