Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 09 जुलाई । ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाई एसोसिएशन एवं एम्प्लाई फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त आह्वान पर बैंक कर्मचारियों ने मंगलवार, 9 जुलाई को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की। हाथरस में भी इस हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी अलीगढ़ रोड स्थित केनरा बैंक (LIC बिल्डिंग के नीचे) एकत्र होकर धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए और सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

प्रदर्शन में उठाई गईं ये प्रमुख मांगें

  • बैंकों का विलय व निजीकरण बंद किया जाए।
  • पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाए।
  • सप्ताह में पांच दिन बैंकिंग (Five-Day Banking) व्यवस्था लागू की जाए।
  • सहायक बैंकों को स्टेट बैंक से अलग कर स्वतंत्र बैंक बनाया जाए।
  • नए बैंकिंग लाइसेंस पर रोक लगाई जाए।

नेताओं ने सरकार की नीतियों को बताया मजदूर विरोधी

धरना स्थल पर बैंक एम्प्लाई यूनियन के जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सरकार कथित बैंकिंग सुधारों के नाम पर कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कर्मचारियों की मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदला जा सकता है।

इस मौके पर जिला मंत्री राजेंद्र सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष उमाशंकर जैन, वीके शर्मा, डीसी गुप्ता, एलआईसी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पीपी गुप्ता सहित कई वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की।

कर्मचारियों का ऐलान – संघर्ष होगा तेज

प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि सरकार को कर्मचारी वर्ग की आवाज सुननी चाहिए, वरना आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के अंत में जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने सभी साथियों को अखिल भारतीय हड़ताल में भाग लेने के लिए धन्यवाद और अभिवादन प्रकट किया।

प्रमुख लोग रहे शामिल

धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पुष्पांकर जैन, डीसी गुप्ता, दीप कुमार, हुकम सिंह, उदय नारायण, ज्ञानेंद्र सिंह, नेहा शर्मा, रामकृष्ण उपाध्याय, संजय जैन, गोपाल, प्रमोद कुमार, सुरेश, रतन कुमार, कृष्ण गोपाल, अमित शर्मा, रमाकांत, नरेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, अमर सिंह, राजकुमार, रविंद्र, सुभाष आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page