हाथरस 09 जुलाई । उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड कानपुर के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने आज हाथरस पुलिस लाइन परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मौलश्री का पौधा रोपित किया। इस अभियान के अंतर्गत सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, सादाबाद विधायक प्रदीप कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले में कुल 22.84 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान 1 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा। नवजात शिशुओं के साथ एक पौधा माता-पिता को सौंपा जाएगा, ताकि वे उसकी देखभाल करें। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सहजन के पौधे वितरित किए गए और उनसे अनुरोध किया गया कि वे पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें।
मंत्री राकेश गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि यह अभियान सिर्फ पौधे लगाने का नहीं, बल्कि प्रकृति और माँ के प्रति सम्मान प्रकट करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक असंतुलन और मौसम परिवर्तन का मुख्य कारण पेड़ों की कटाई है, इसलिए हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। नोडल अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एक साथ 37 करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक प्रयास है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने मंत्री, नोडल अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौतम और चतुर सिंह ने किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।