हाथरस 08 जुलाई । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव दरकई में सोमवार रात मामूली कहासुनी एक गंभीर विवाद में तब्दील हो गई। आरोप है कि गांव निवासी अमन पुत्र राजकुमार ने ग्राम प्रधान हरीशचंद्र माहौर के घर के सामने तेज रफ्तार से बाइक निकाली, जिसको लेकर प्रधान के परिजन ने आपत्ति जताई। ग्राम प्रधान ने इस संबंध में अमन के चाचा कलूटी सिंह से शिकायत की थी, जिस पर दिन में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, लेकिन बात आपसी समझौते से सुलझ गई थी। हालांकि, रात करीब 10 बजे अमन, कलूटी सिंह और अन्य लोग प्रधान के घर पहुंचे और गाली-गलौज व पथराव शुरू कर दिया। आरोप है कि एक पक्ष द्वारा फायरिंग भी की गई। इस दौरान हुए पथराव में ग्राम प्रधान की पत्नी कांता देवी घायल हो गईं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली चंदपा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस ने ग्राम प्रधान हरीशचंद्र माहौर की तहरीर के आधार पर अमन पुत्र राजकुमार, कलूटी उर्फ कालचरण, तेजवीर, सूरज पुत्र नंदराम, उमाशंकर पुत्र पप्पू सिंह, विजय सिसौदिया पुत्र सूबेदार सिसौदिया, व पंकज पुत्र श्यामवीर सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और शेष की तलाश जारी है।