हाथरस 08 जुलाई । सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नाई के नगला में मंगलवार की देर शाम पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों ने युवक पर फायर झोंक दिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। युवक की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। घायल युवक ने बताया कि उसने मोहल्ले की ही एक युवती से प्रेम विवाह (लव मैरिज) की थी। इसी बात को लेकर युवती के परिवार वाले उससे रंजिश मानते हैं और कई बार धमकी भी दे चुके थे। मंगलवार को इसी रंजिश के चलते उसे घेरकर फायरिंग की गई और लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।