सिकंदराराऊ (हसायन) 08 जुलाई । हसायन विकासखंड कार्यालय परिसर में शहीद स्मारक पार्क के सौंदर्यीकरण और टिनशेड डलवाने को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति सुमंत किशोर सिंह और वर्तमान ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्रपाल सिंह उर्फ पीलू भैया के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों पक्षों के बीच मीडिया और जनसभा में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। मंगलवार को सुमंत किशोर सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद स्मारक पार्क में सौंदर्यीकरण के नाम पर किए जा रहे टिनशेड निर्माण में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्क को चारों ओर से गड्ढे खुदवाकर उसे कब्रिस्तान जैसा बना दिया गया है, जबकि यह कार्य पार्क की बाहरी सीमा से भी किया जा सकता था। उन्होंने पूर्व में अपनी पत्नी श्वेता सिंह के कार्यकाल के दौरान बनाए गए स्मारक की छायाचित्रों के माध्यम से तुलना करते हुए कहा कि स्मारक की मूल संरचना को क्षति पहुंचाई जा रही है।
बगैर नाम लिए सुमंत सिंह ने वर्तमान ब्लॉक प्रमुख द्वारा दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि “हम किसी के प्रतिद्वंदी नहीं हैं, न ही किसी से ईर्ष्या रखते हैं। अगर कोई दो-दो हाथ की बात करता है, तो हम स्पष्ट करते हैं कि गुंडे-मवाली दो-दो हाथ करते हैं, हम लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ते हैं और आगे भी लड़ेंगे।”
उन्होंने कहा कि यदि उनके द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों में एक भी बिंदु गलत साबित हो, तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा शासन के दौरान सत्ता के प्रभाव में कुछ मामलों की वसूली और कार्रवाई रुकी हुई हैं, जिनकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। सुमंत सिंह ने विकासखंड में लगे प्याऊ, अमृत सरोवर के दोबारा एस्टीमेट, और शहीद स्मारक के आसपास हुए निर्माण कार्यों को लेकर गंभीर सवाल उठाए और विधायक-सांसद से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र भेजकर जांच की मांग की। अंत में उन्होंने दावा किया कि यदि उनकी कही गई बातों में कोई असत्यता निकले तो वे स्वयं राजनीति से सन्यास ले लेंगे। उन्होंने वर्तमान ब्लॉक प्रमुख पर अलीगढ़ जनपद के एक हत्या कांड में शामिल गैंग से जुड़ाव के आरोप भी लगाए और संबंधित समाचारों की छायाप्रतियां भी मीडिया को दिखाई।