सिकंदराराऊ 08 जुलाई । सिकंदराराऊ में बस स्टैंड निर्माण का लंबे समय से अटका मामला अब रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। राजकीय कृषि फार्म रतनपुर की भूमि को परिवहन विभाग की तकनीकी टीम ने बस स्टेशन निर्माण के लिए उपयुक्त पाया है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने प्रमुख सचिव परिवहन को इस भूमि पर बस स्टेशन बनाने हेतु आधिकारिक पत्र भेज दिया है। जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि सिकंदराराऊ, एटा, अलीगढ़, जलेसर, कासगंज और हाथरस जैसे ज़िलों को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर स्थित है। यहाँ से दो राष्ट्रीय राजमार्ग भी गुजरते हैं, जिसके कारण यह कस्बा यातायात की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। बावजूद इसके, अब तक यहां कोई बस स्टेशन नहीं था, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता रहा है।
बस स्टेशन निर्माण के लिए अलीगढ़-एटा राजमार्ग के बाईपास पर स्थित कृषि विभाग की सरकारी भूमि को प्रस्तावित किया गया है, जो तहसील से लगभग 2 किमी की दूरी पर है।
रिपोर्ट के अनुसार, खसरा संख्या 263 की 10.012 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में राजकीय कृषि फार्म रतनपुर फार्म के नाम दर्ज है। यह भूमि श्रेणी-1 की है और एनएच 91 के ठीक सहारे स्थित है, जिसे बस अड्डे के निर्माण हेतु उपयुक्त माना गया है।
शासन को भेजा गया प्रस्ताव
जिलाधिकारी ने बताया कि तकनीकी टीम के स्थलीय और अभिलेखीय निरीक्षण के बाद भूमि को उपयुक्त मानते हुए शासन को पत्राचार कर दिया गया है। अब शासन की मंजूरी मिलते ही बस स्टैंड निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा।
लंबे समय से थी मांग
गौरतलब है कि सिकंदराराऊ में बस स्टेशन निर्माण की मांग वर्षों पुरानी है। यह मुद्दा हर चुनाव में चर्चा में रहता है, लेकिन उपयुक्त भूमि न मिलने के कारण योजना ठंडे बस्ते में पड़ी थी। अब जब जमीन चिह्नित हो चुकी है और प्रशासनिक स्तर पर पहल की जा चुकी है, तो स्थानीय लोगों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है।