Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 08 जुलाई । उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड (UPSIC) के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री राकेश गर्ग बुधवार, 9 जुलाई 2025 को हाथरस के दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा जनकल्याणकारी गतिविधियों, वृक्षारोपण अभियान और उद्योग क्षेत्र से जुड़े मामलों की समीक्षा हेतु होगा। राज्य मंत्री राकेश गर्ग प्रातः 9:30 बजे आगरा स्थित अपने निजी निवास से प्रस्थान कर हाथरस के लिए रवाना होंगे। सुबह 10:50 बजे वे शहर के मैंडू रोड स्थित जिला पुलिस लाइन परिसर में आयोजित वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत, वे 11:40 बजे पुलिस लाइन से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे गाँव कैमार, जलेसर रोड स्थित ‘अपना घर आश्रम’ पहुंचेंगे और वहां का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12:50 बजे मंत्री ‘अपना घर’ से जिला कलक्ट्रेट, मथुरा रोड, हाथरस के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां दोपहर 1 बजे वे उद्यमियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में जनसमस्याओं की समीक्षा के साथ-साथ औद्योगिक विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दोपहर 2 बजे राज्य मंत्री कलक्ट्रेट से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page