सिकंदराराऊ (हसायन) 07 जुलाई । हसायन कोतवाली में कई वर्षों से संचालित हो रही पुलिस वैन वाहन टाटा स्पेशियो पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। यह वाहन, जो पहले एक निवर्तमान पुलिस अधीक्षक के एस्कॉर्ट वाहन के रूप में कार्यरत थी, अब कोतवाली क्षेत्र में गश्त और दबिश के लिए प्रयुक्त होती है, लेकिन बार-बार तकनीकी खराबियों के चलते यह न सिर्फ गश्त कार्य में बाधा बन रही है, बल्कि पुलिस कर्मियों की सुरक्षा और विश्वसनीयता पर भी खतरा बन चुकी है। जानकारी के अनुसार, यह वाहन पहले सादाबाद क्षेत्र में एक दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई थी। बाद में एसआईएमटी के माध्यम से इसकी मरम्मत कराकर इसे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के कार्यकाल में कोतवाली हसायन में तैनात कर दिया गया था। तभी से यह वाहन संचालन में है, लेकिन लगातार अचानक खराब हो जाना इसकी पहचान बन चुकी है।
रविवार को फिर हुई गड़बड़ी
रविवार को मुहर्रम पर्व के अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक द्वारा निरीक्षण के लिए कोतवाली से गश्त पर निकलना था, लेकिन पुलिस वैन वाहन कोतवाली परिसर में ही खराब हो गई। पुलिसकर्मियों को वाहन को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा।
इसी दिन रात्रि गश्त के दौरान भी वाहन क्षेत्र में अचानक खराब हो गया, जिसे रात में मैक्स लोडर से खींचकर कोतवाली तक लाना पड़ा। पुलिस कर्मियों ने राहगीरों और स्थानीय युवकों की मदद से वाहन को कोतवाली परिसर में धक्का लगाकर खड़ा किया।
कई बार हो चुकी है परेशानी
कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि वाहन के पूर्व चालकों राजेन्द्र सिंह और बृजेश कुमार के कार्यकाल में भी यह वैन कई बार चलते समय कहीं भी खराब हो जाती थी। गश्त के दौरान कई बार इसे ट्रैक्टर, लोडर या अन्य वाहनों से खींचकर वापस लाया जाता रहा है। बार-बार हो रही तकनीकी गड़बड़ियों के कारण यह आशंका जताई जा रही है कि यदि गश्त, दबिश या आपातकालीन स्थितियों के दौरान यह वाहन इसी प्रकार जवाब देता रहा तो यह पुलिस कार्यवाही में गंभीर बाधा बन सकता है, और किसी भी दिन पुलिस कर्मियों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है।