सिकंदराराऊ (हसायन) 05 जुलाई । कस्बे के विद्युत उपकेंद्र से जुड़ी 33 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन में शनिवार को तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सुबह 10 बजे के बाद से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। गर्मी और उमस भरे मौसम में बिजली गुल हो जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं सरकारी कामकाज भी प्रभावित रहा। बताया गया है कि शुक्रवार रात की बरसात के बाद हाईटेंशन लाइन में तकनीकी गड़बड़ी उत्पन्न हो गई, जिसके कारण लगभग चार घंटे तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान कस्बे के सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्र और अन्य संस्थानों में कर्मचारियों और आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सीएचसी पर मरीज परेशान, एक्स-रे सेवाएं ठप
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), हसायन में भी बिजली ठप होने से मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इनवर्टर की बैटरी जवाब देने के कारण चिकित्सकों और स्टाफ को अंधेरे में बैठकर कार्य करना पड़ा। एक्स-रे मशीनें बंद होने से कई मरीज जांच कराए बिना ही निराश लौट गए।
जनता ने जताई नाराजगी
कस्बे के स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है। लोगों का कहना है कि हर बरसात के बाद बिजली आपूर्ति में तकनीकी गड़बड़ी आम हो गई है, लेकिन विभाग इसे लेकर गंभीर नहीं दिखता।