सिकंदराराऊ 05 जुलाई । सिकंदराराऊ तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि “हर फरियादी समाधान की उम्मीद लेकर आता है, ऐसे में कोई भी शिकायतकर्ता निराश होकर वापस न लौटे। समस्याओं का निस्तारण मौके पर जाकर गंभीरता से किया जाए और जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट न हो, तब तक निस्तारण पूर्ण नहीं माना जाएगा।”
कांवड़ यात्रा के संबंध में भी सख्त निर्देश
समाधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी ने आगामी श्रावण मास में प्रारंभ होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर कहा कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोड़े। जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें, लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को शिविरों में स्वास्थ्यकर्मी तैनात करने, दवाओं की उपलब्धता, जनजागरूकता अभियान चलाने व एंटी लार्वा छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए। चकबंदी अधिकारी को भूमि संबंधित मामलों को चिन्हित कर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) के समन्वय से प्राथमिकता पर निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। सभी अधिकारी अपने कार्यालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें एवं वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करें।
शिकायतों का विवरण
- सिकंदराराऊ तहसील: 92 शिकायतें प्राप्त, जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया।
- सादाबाद तहसील: 33 शिकायतें, 03 निस्तारित।
- हाथरस तहसील: 69 शिकायतें, 09 निस्तारित।
- सासनी तहसील: 23 शिकायतें, 03 निस्तारित।
शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ, क्षेत्राधिकारी पुलिस, उपनिदेशक कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जल निगम, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।