हाथरस 03 जुलाई । मेहनत-मजदूरी के लिए घर से निकला एक नवविवाहित युवक घर लौटकर कभी नहीं आया। जनपद बदायूं के थाना डाटागंज क्षेत्र के गांव पापड़ निवासी 22 वर्षीय सौरभ पुत्र ओमकार बीते एक जुलाई की शाम को पास के गांव इसनी मेहरा के कुछ लोगों के साथ धान रोपाई की मजदूरी करने के लिए हाथरस आ रहा था।
रास्ते में सौरभ अपने साथियों से अचानक बिछड़ गया। साथी ओमप्रकाश ने सौरभ के परिजनों को फोन कर बताया कि वह कहीं गुम हो गया है और काफी तलाश के बाद भी नहीं मिल रहा। इसी बीच हाथरस के नगला रति रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी, जिसकी पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया था। सौरभ के लापता होने की सूचना मिलने पर परिजन उसकी तलाश करते हुए हाथरस के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहां शव देखकर जैसे ही उन्होंने सौरभ की पहचान की, परिवार के होश उड़ गए। सौरभ की मौत की पुष्टि होते ही वहां कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते उसे लेकर बदायूं लौट गए। बताया जा रहा है कि सौरभ की शादी मात्र डेढ़ महीने पहले ही हुई थी। युवक की असमय मौत से न सिर्फ परिवार, बल्कि गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।