हाथरस 03 जुलाई । जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी ने जानकारी दी है कि खरीफ 2025 के लिए शासन से हाथरस जनपद को 34146 मीट्रिक टन यूरिया एवं 17290 मीट्रिक टन डीएपी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जुलाई माह तक 17006 मी.टन यूरिया के लक्ष्य के सापेक्ष 29376 मी.टन यूरिया की आपूर्ति हो चुकी है, जिसमें से 12744 मी.टन का वितरण किया गया है, जबकि 16632 मी.टन यूरिया शेष है।इसी प्रकार जुलाई माह तक 5626 मी.टन डीएपी के लक्ष्य के विरुद्ध 7232 मी.टन डीएपी की आपूर्ति की गई है, जिसमें से 4410 मी.टन का वितरण हो चुका है तथा 2822 मी.टन डीएपी शेष है।कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में यूरिया, डीएपी, नेनो तरल यूरिया और नेनो तरल डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने किसानों से आवश्यकतानुसार ही उर्वरकों की खरीद करने और अनावश्यक भंडारण से बचने की अपील की।
खाद-बीज दुकानों पर निरीक्षण, कई दुकानों को नोटिस
जिला कृषि अधिकारी द्वारा आईएफएफडीसी भैंकुरी, सालिग्राम खाद बीज भंडार हाथरस, दीक्षित फर्टिलाइजर पीहुरी एवं खुशी फर्टिलाइजर पीहुरी का निरीक्षण किया गया, जहां अभिलेखों की अपूर्णता पाए जाने पर संबंधित फर्मों को नोटिस जारी किए गए हैं।
सभी विक्रेताओं को निर्देश – रखें स्टॉक एवं बिक्री पंजिका, दें पक्की रसीद
अधिकारी ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को स्टॉक पंजिका, विक्रय पंजिका अनिवार्य रूप से संधारित करने तथा किसानों को बिक्री रसीद अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, रेट और स्टॉक बोर्ड पर प्रतिदिन अद्यतन जानकारी अंकित करने के भी निर्देश हैं। बिना सहमति जिंक, सल्फर, जाइम, माइक्रोन्यूट्रिएंट जैसे उत्पादों की टैगिंग या यूरिया/डीएपी के साथ अन्य उत्पादों की जबरन बिक्री तथा निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूले जाने की स्थिति में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी
किसान भाई उर्वरकों से संबंधित किसी भी समस्या के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8126556290 एवं 9410290381 पर संपर्क कर सकते हैं।