हाथरस 03 जुलाई । भारत विकास परिषद् वनिता शाखा द्वारा “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत रावत शिक्षा समिति दिव्यांग विद्यालय में एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें संगठन की सेवा भावना और सांस्कृतिक मूल्यों की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम के तहत विद्यालय के दिव्यांग बच्चों एवं स्टाफ के लिए निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. हिमांशु त्रिवेदी एवं डॉ. नितांशी अग्रवाल ने दंत परीक्षण, परामर्श, औषधियां एवं टूथपेस्ट वितरित किए। बच्चों की मुस्कान और उत्साह इस सेवा के सकारात्मक प्रभाव को दर्शा रहे थे। खाद्य सामग्री वितरण के अंतर्गत बच्चों को चिप्स, बिस्किट, जूस और फल दिए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर आनंद की झलक स्पष्ट थी। इसके साथ ही मलिन बस्ती की निर्धन बालिकाओं के लिए रोजगार योजना के अंतर्गत कपड़े के थैले तैयार करवाए गए, जिन्हें स्थानीय ठेलेवालों एवं महिलाओं के बीच वितरित किया गया। यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम था। पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय परिसर में 5 पौधे रोपित किए गए, जो हरियाली एवं पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देंगे। इस अवसर पर सेवाभावी चिकित्सकों को संस्था की ओर से पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सीमा वार्ष्णेय, सचिव दीप्ति वार्ष्णेय, प्रांतीय संयुक्त सचिव एकता अग्रवाल, कविता टालीवाल, डॉ. एम.एल. रावत एवं राजमाला की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों के साथ आत्मीयता से संवाद करते हुए सेवाभाव का परिचय दिया।