हाथरस 02 जुलाई । श्रावण मास व कांवड़ यात्रा की तैयारियों के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से जनपद के प्रमुख कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। हतीसा पुल, तालाब चौराहा, हाथरस जंक्शन, सलेमपुर, पंत चौराहा व अगसौली चौराहा सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्देश दिए कि कांवड़ियों के आवागमन के लिए चिन्हित मार्गों को सेक्टरों में विभाजित कर वहाँ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही पुलिस कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने तथा कांवड़ियों को व्यवस्थित रूप से जत्थों के रूप में रवाना करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर विभिन्न स्थलों पर शिविर स्थापित किए जाएंगे, जिनमें बिजली, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, स्वल्पाहार, चारपाई, गद्दे, प्रकाश व्यवस्था व साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने विशेष रूप से पंत चौराहा सिरसौल पर चौबीस घंटे पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए, ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही कासगंज-बरेली व मथुरा मार्गों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थलों व मंदिर परिसरों में नियमित गश्त करें, ड्यूटी व्यवस्था का समय-समय पर निरीक्षण करें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रखें। साथ ही जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहनों व व्यक्तियों की सघन चेकिंग सुनिश्चित करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कांवड़ियों से संवाद भी स्थापित किया और शिविरों की व्यवस्थाओं के संबंध में उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर समाधान हेतु संबंधित को तत्काल आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कांवड़ यात्रा के दौरान पूर्ण सुरक्षा, सुव्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समर्पित भाव से कार्य किया जा रहा है।