सादाबाद 02 जुलाई । स्थानीय ब्रह्माकुमारीज “शिव शक्ति भवन” में विशेष प्रेरणात्मक कार्यक्रम हैप्पीनेस अनलिमिटेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मोबाइल एडिक्शन जैसे आधुनिक समय की चुनौतियों पर जागरूकता फैलाना और डिजिटल युग में मानसिक शांति एवं सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम मे माउंट आबू से आये मधुवन रेडियो के डायरेक्टर मुख्य वक्ता बीके रमेश भाई, जिन्होंने अपने मधुर एवं प्रेरणादायक संवाद से श्रोताओं को जीवन की वास्तविक खुशी की ओर उन्मुख किया।सुप्रीम कोर्ट की वकील बहन दीपिका ने अपने सम्बोधन में कहा मोबाइल का अत्यधिक उपयोग नींद की कमी, चिड़चिड़ापन, एकाग्रता में गिरावट और सामाजिक अलगाव का कारण बन रहा है।
मोबाइल अब आवश्यकता से अधिक आदत बन चुका है। बच्चों, युवाओं और यहां तक कि बुजुर्गों में भी मोबाइल एडिक्शन तेजी से मानसिक, सामाजिक और शारीरिक समस्याओं को जन्म दे रहा है। इस अवसर पर बीके भावना दीदी ने मोबाइल की लत को ‘एक खामोश बर्बादी’ बताते हुए बताया कि कैसे मोबाइल और डिजिटल माध्यमों का अत्यधिक प्रयोग आज के समय में तनाव, अवसाद और रिश्तों में दूरी का कारण बनता जा रहा है। उन्होंने राजयोग मेडिटेशन को इन समस्याओं से मुक्त जीवन का समाधान बताया। रेवाड़ी राजस्थान से आए 80 वर्ष के बुजुर्ग योगी जी ने सभी को शारीरिक योगा सिखाया। कार्यक्रम में कवि रामबाबू पिप्पल, कवि सुरेश सादाबादी, कवि जयप्रकाश पचौरी, सचिन अग्रवाल सच, निखिल पचौरी, जयप्रकाश गौतम, राकेश ओझा, गीता गौड़, मनोरमा गौतम,सुषमा पचौरी, श्याम ठाकुर आदि प्रमुखजनों ने भाग लिया और सभी ने कार्यक्रम की सराहना की। आयोजन के अंत में सभी ने डिजिटल संतुलन एवं आत्म-साक्षात्कार के पथ पर चलने का संकल्प लिया।