हाथरस 02 जुलाई । थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मोबाइल फोन व सिम चोरी कर यूपीआई के माध्यम से बैंक खाते से रुपये निकालने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चार मोबाइल फोन, पीली धातु के आभूषण, ₹4,110 नकद व एक जमान दाखिल प्रपत्र सहित कुल करीब आठ लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी रामकिशन निवासी नगला बरी पट्टी देवरी, थाना हसायन ने 28 जून 2025 को साइबर क्राइम थाना में तहरीर देकर बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर से उसका मोबाइल फोन चुरा ले गया था। काफी प्रयासों के बाद भी जब सिम नहीं निकल पाई, तो वादी ने नया नंबर ले लिया। लेकिन 6 जून 2025 को जब उन्होंने स्टेट बैंक से पासबुक अपडेट कराई तो पता चला कि उनके खाते से लगभग ₹19 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं।
वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विपिन चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने टेक्निकल इंटेलिजेंस और मेहनत के बल पर 2 जुलाई 2025 को अभियुक्त आरेंद्र उर्फ अनेन्द्र उर्फ अनिल पुत्र अशोक निवासी नगला बरी पट्टी देवरी, थाना हसायन को रति का नगला तिराहा हाईवे के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने वादी का मोबाइल फोन और सिम चोरी कर, वादी के आधार कार्ड की जानकारी प्राप्त कर ली। इसके बाद उसने वादी के बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर जनसुविधा केंद्रों के माध्यम से लगभग ₹19 लाख की रकम धोखाधड़ी से निकाल ली। उक्त रकम से ही अभियुक्त ने आभूषण व अन्य सामान खरीदे थे। अभियुक्त पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया है। उस पर थाना सिकंदराराऊ व थाना हसायन में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में उसके विरुद्ध बीएनएस की धारा 318(4), 303(2), 305(A), 338, 336(3), 340(2) एवं आईटी एक्ट की धारा 66D के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
यह सामान हुआ बरामद
4 मोबाइल फोन, 4 कंगन (पीली धातु), 1 अंगूठी (पीली धातु), 2 झुमके (पीली धातु), 1 चैन (पीली धातु), 1 प्रति जमान दाखिल प्रपत्र (कीमत लगभग ₹8 लाख), ₹4,110 नकद